Kanpur Sisamau-By Election Live: कानपुर में सीसामऊ सीट पर उपचुनाव है, जिसके लिए सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग शुरू हो चुकी है। उपचुनाव के लिए 18 से 25 अक्तूबर तक नामांकन प्रकि्रया चली थी। 30 अक्तूबर को नाम वापसी के बाद सीसामऊ में पांच प्रत्याशियों के नाम फाइनल हुए थे। इनमें भाजपा से सुरेश अवस्थी, सपा से नसीम सोलंकी, बसपा से वीरेंद्र शुक्ला और दो निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। इनका भाग्य 2.71 लाख मतदाता तय करेंगे।
एसआई अरुण सिंह और राकेश नादर निलंबित
कानपुर में वोट न डालने देने के मामले का आयोग ने लिया संज्ञान। एसआई अरुण सिंह और राकेश नादर निलंबित किए गए। मतदाता को वापस करने का वीडियो वायरल हुआ था। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की शिकायत के बाद कार्रवाई हुई है। 
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की गाड़ी में अचानक से आकर एक पत्थर लगा इसके बाद मौके पर जमकर हंगामा शुरू हो गया भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह पत्थर फेंक कर उन पर हमला किया है वही इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी जिसके बाद नोडल अफसर महेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अफसर ने मामले को रफा दफा करते हुए सुरेश अवस्थी के काफिले को वहां से रवाना किया।
नसीम सोलंकी बोलीं- पर्ची फाड़ रही है पुलिस
सीसामऊ उपचुनाप में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी क्षेत्र में घूमकर जायजा लेने निकली हुईं हैं। इस बीच उन्होंने पुलिस पर कई जगह पर्ची फाड़ने का आरोप लगाया है। वहीं, हलीम पुलिस चौकी के पास कॉम्पिटेटिव विद्यालय के पास महिला मतदाताओं ने नसीम से बच्चों को मारने की शिकायत की। इसको लेकर पुलिस और नसीम के बीच बहसबाजी भी हो गई। नसीम ने निष्पक्ष चुनाव और सहयोग करने को कहा है।
कई जगह फोर्स ने लोगों का दौड़ाया
सीसामऊ उपचुनाव में कई मतदान केंद्रों के पास खड़े लोगों को फोर्स ने दौड़ाकर भगाया है। इसको लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि पुलिस और अन्य बल मतदाताओं को भगा रहे हैं, ताकि वोटिंग न कर सकें। 
महिलाओं की फर्जी वोटिंग रोकने के लिए 500 महिला पुलिस कर्मी तैनात
सीसामऊ उपचुनाव में खासकर महिलाओं की फर्जी वोटिंग रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने पहली बार बड़ी कवायद की है। पांच सौ महिला पुलिस कर्मियों को सभी मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। ये महिला कर्मी यह सुनिश्चित करेंगी कि मुंह ढककर आने वाली महिलाओं को पहचान पत्र से पहचान कर फर्जी मतदान न होने देना सुनिश्चित करेंगी। अधिकारियों का दावा है कि ऐसा पहली बार किया जा रहा है], ताकि मतदान शत प्रतिशत निष्पक्षता के साथ कराया जा सके।
प्रत्येक बूथ पर बीएसएफ, सीआरपीएफ और पीएसी
सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव प्रत्येक बूथ पर बीएसएफ, सीआरपीएफ और पीएसी की मौजूदगी में मतदान हो रहा है। इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए 15 अतिरिक्त क्यूआरटी बनाई गई हैैं, जो एंटी रॉयट गन से लैस रहेंगी। दूसरे जिलों से मंगाए गए वज्र वाहनों समेत 15 वज्र वाहन में पुलिस के कमांडों तैनात हैं, जो सुबह से शाम तक किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
शरारती तत्वों को रेडकार्ड नोटिस
1000 शरारती तत्वों को रेडकार्ड नोटिस भी जारी किए गए हैं। आला अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग के लिए डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव की टीम को लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने के लिए कहा है। मतदाता केंद्र पर मतदाताओं के लिए पेयजल और पार्किंग का इंतजाम किया जाएगा। बुजुर्गों को विशेष पहचान पत्र, विशेष वाहन की सुविधा दी जाएगी। 





