Sisamau By-Election 2024 Result : उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं. वहीं इन नौ सीटों में से एक कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है.सीसामऊ में एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने विजय पताका फहराई है. इस सीट से समाजवादी पार्टी की नेता नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की है.
सपा को मिली जीत
बता दें कि कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी ने जीत हासिल कर ली है. नसीम सोलंकी को करीब 8 हजार वोट से जीत हासिली की है. बता दें कि यहां से भाजपा के सुरेश अवस्थी को हार मिली है.सपा की नसीम सोलंकी को 69,666 वोट मिले हैं तो वहीं सुरेश अवस्थी को 61,037 वोट मिले हैं. नसीम सोलंकी ने 8,629 वोटों से जीत हासिल की है.
दांव पर लगी थी ये सीट
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता इरफान सोलंकी के जेल जाने की वजह से सपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी. पार्टी ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को चुनावी अखाड़े में उतारा. अब उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 8629 वोट से करारी मात दी. वोटों की गिनती 20वें राउंड तक चली. पहली बार साल 2012 में सपा के इरफान सोलंकी ने इस सीट को जीत कर सपा की झोली में डाला और 2022 तक अपनी स्थिति मजबूत करते हुए लगातार जीत दर्ज की. चूंकि 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें आगजनी के एक मामले में जेल जाना पड़ा था.







