कानपुर उन्नाव में गिरा 150 साल पुराना गंगा पुल, गंगा घाट किनारे भरभराकर ढहा

 यूपी के उन्‍नाव में 150 साल पुराना पुल गंगा में समा गया. अंग्रेजों के जमाने का बने पुल पर चार साल से आवागमन बंद था. गलीमत रही कि किसी तहर के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. बताया गया कि कानपुर की तरफ जाने वाले छोर पर पुल जर्जर हो चुका था. पुल का हिस्सा टूटकर गंगा नदी में समा गया. 

अचानक भरभराकर गिर गया पुल
कानपुर को उन्‍नाव से जोड़ने वाले इस पुल को जिला प्रशासन की ओर से चार साल पहले ही बंद कर दिया गया था. इतना ही नहीं जिला प्रशासन की ओर से दीवारें तक भी बना दी गई थीं, ताकि कोई पुल और पुल के आसपास भी जा सके. पुल वाले क्षेत्र पर प्रवेश वर्जित कर दिया गया था. मंगलवार सुबह पुल का ए‍क हिस्‍सा अचानक गंगा में गिर गया. वर्षों पहले इसी पुल से लोग कानपुर से उन्‍नाव आते-जाते थे. 

150 साल पर डबल स्‍टोरी पुल का हुआ था निर्माण 
बताया गया कि अंग्रेजों ने 1874 में गंगा नदी के ऊपर डबल स्‍टोरी पुल का निर्माण करवाया था. कानपुर और उन्नाव को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण करवाया गया था. इसे लगभग 150 साल पहले ब्रिटिश शासन के दौरान अवध एंड रूहेलखंड लिमिटेड कंपनी द्वारा बनवाया गया था. पुल के गिरने से न केवल ऐतिहासिक धरोहर का नुकसान हुआ, बल्कि स्थानीय लोगों के बीच चिंता का माहौल भी बन गया है. 

  • Related Posts

    अपनी सरकार के पुलिसकर्मियों को UP के मंत्री की खुली धमकी, 7 पुलिस वालों के हाथ-पैर तुड़वाकर….

    उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सुल्तानपुर के चांदा के मदारडीह गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के पुलिसकर्मियों को खुलेआम…

    UP में 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर,अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनीं

    उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. लखनऊ, प्रयागराज सहित अन्य जिलों के16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें कुछ अफसरों को उसी जिले में प्रमोशन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *