आज कानपुर में रहेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़:जयपुरिया के स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के बाद जाएंगे आईआईटी

सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के स्वर्ण जयंती संस्थापक दिवस समारोह की शुरुआत शनिवार से होगी। समारोह में दूसरे दिन 1 दिसंबर रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल होंगे। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी समारोह में शामिल होंगे। 

यह जानकारी सेठ आनन्दराम जयपुरिया शिक्षण समिति के अध्यक्ष शिशिर जयपुरिया ने दी। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर से शुरू होने वाला समारोह दो दिन तक चलेगा। मुख्य समारोह 1 दिसंबर को होगा। इस समारोह में दोपहर में उपराष्ट्रपति सहित अन्य अतिथि सत्र 2024 के आईसीएसई व आईएससी व सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करेंगे। 

स्कूल के डायरेक्टर (आईटी) हरीश संदूजा, विद्यालय की प्रधानाचार्या शिखा बनर्जी व उप प्रधानाचार्य गणेश तिवारी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष, छात्र, समस्त शिक्षक, पूर्व विद्यार्थी, अभिभावक व अन्य अतिथि एकत्रित होंगे। 30 नवंबर को समारोह की शुरुआत ‘अन्वेषिका-क्वेस्ट फॉर एक्सीलेंस’ प्रदर्शनी से होगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘स्पर्श-द हीलिंग टच’ आयोजित किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज ‘पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान होंगे। इसके अलावा विद्यालय की सांस्कृतिक विरासत और प्रगतिशील भावना को दशति हुए विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। ‘स्वामी रामकृष्ण परमहंस व स्वामी विवेकानंद  पर आधारित लघु नाटिका ‘स्पर्श’ का मंचन किया जाएगा। ‘सिम्फोनिक ऑर्केस्टा ‘की मधुर संगीत प्रस्तुति भी होगी ।

Related Posts

अपनी सरकार के पुलिसकर्मियों को UP के मंत्री की खुली धमकी, 7 पुलिस वालों के हाथ-पैर तुड़वाकर….

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सुल्तानपुर के चांदा के मदारडीह गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के पुलिसकर्मियों को खुलेआम…

UP में 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर,अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनीं

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. लखनऊ, प्रयागराज सहित अन्य जिलों के16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें कुछ अफसरों को उसी जिले में प्रमोशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *