प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े किसानों के लिए जरूरी अपडेट आया है। अब से हर पीएम किसान का फायदा लेने के लिए लाभार्थी किसानों को कुछ जरूरी पात्रता तुरंत पूरी करनी होंगी। जी हां, अब से हर किसान को सम्मान निधि किस्त नहीं मिलेगी। अगर आप चाहतें हैं कि 19वीं किस्त का फायदा आपको मिले तो बिना देरी किए पीएम किसा योजना के लिए जरूरी पात्रता पूरी कर लें।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने के लिए अब किसानों को Farmer Registry में रजिस्टर कराना अनिवार्य हो गया है। 31 दिसंबर 2024 के बाद जारी होने वाली अगली 19वीं किस्त सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने रजिस्ट्री में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस रजिस्ट्री में रजिस्टर होने से किसानों को कई दूसरी सरकारी योजनाओं का भी फायदा मिलेगा।





