महाराष्ट्र में एक बार फिर फडणवीस सरकार। Devendra Fadnavis के नाम पर बनी सहमति, BJP विधायक दल के नेता चुने गए फडणवीस

 महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की अहम बैठक में देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। अब वे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे। फडणवीस 5 सितंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे।

नेताओं का आभार जताया

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार का आभार जताया। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के नारे ‘एक है तो सेफ हैं’ को भी दोहराया।

2019 का बयान फिर चर्चा में

देवेंद्र फडणवीस का 2019 का एक बयान एक बार फिर से सुर्खियों में है। उन्होंने 2019 में कहा था, “मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना। मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा।” इस बयान को फडणवीस ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो के जरिए साझा किया था। वीडियो में उनके इस बयान को उनके आवाज और प्रभावशाली शब्दों के साथ दर्शाया गया है। 2024 के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद यह बयान एक बार फिर तेजी से वायरल हो रहा है।

भाजपा की शानदार जीत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 132 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा-नीत महायुति के अन्य घटक दलों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 सीटें जीतीं और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीटें हासिल कीं। दूसरी ओर, महाविकास आघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा, जहां उन्हें केवल 46 सीटों पर संतोष करना पड़ा। इसमें कांग्रेस ने 16 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 20 सीटें जीतीं।

फडणवीस के लिए नई चुनौतियां

देवेंद्र फडणवीस को अब राज्य की नई जिम्मेदारियां संभालनी होंगी। विपक्षी दलों की आलोचनाओं और जनहित के मुद्दों के बीच वे महाराष्ट्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की चुनौती का सामना करेंगे। उनकी नेतृत्व क्षमता और भाजपा के रणनीतिक सहयोग से राज्य में राजनीतिक स्थिरता और विकास की नई राह तय होगी।

Related Posts

अपनी सरकार के पुलिसकर्मियों को UP के मंत्री की खुली धमकी, 7 पुलिस वालों के हाथ-पैर तुड़वाकर….

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सुल्तानपुर के चांदा के मदारडीह गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के पुलिसकर्मियों को खुलेआम…

UP में 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर,अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनीं

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. लखनऊ, प्रयागराज सहित अन्य जिलों के16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें कुछ अफसरों को उसी जिले में प्रमोशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *