 
									प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर में किसान सम्मान समारोह के मंच से पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 19वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत लाखों किसानों के बैंक खातों में आर्थिक सहायता राशि सीधे ट्रांसफर की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 5000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और बिहार के विकास के लिए कई नई सौगातों की घोषणा की।
किसानों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की यह भूमि आस्था, विरासत और विकसित भारत के सामर्थ्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “मैं बिहार और देश के सभी किसान परिवारों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। गरीब, किसान, युवा और महिलाएं—ये चारों विकसित भारत के मजबूत स्तंभ हैं, और हमारी सरकार किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।”
किसानों के लिए ऐतिहासिक सुधार प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले किसानों के हक का पैसा बिचौलिए हड़प लेते थे, लेकिन अब यह सीधे उनके खातों में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, “मोदी और नीतीश आपका हक किसी को नहीं खाने देंगे।” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, वे किसानों की स्थितियों को नहीं सुधार सकते।”
एनडीए सरकार ने किसानों की स्थिति बदली प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती थीं और यूरिया की कालाबाजारी होती थी, लेकिन अब किसानों को पर्याप्त और सस्ती खाद मिल रही है। उन्होंने कहा कि ‘पीएम फसल बीमा योजना’ के तहत अब तक पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को आपदा के समय दिया जा चुका है।
बिहार में विकास की नई राह प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में अब किसानों को खेती के लिए अच्छे बीज, सिंचाई की सुविधा और पशुओं के लिए आवश्यक देखभाल दी जा रही है। उन्होंने कहा, “अगर एनडीए सरकार न होती, तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़तीं और यूरिया की एक बोरी 3000 रुपये की मिल रही होती।”
बिहार में बदलाव की कहानी इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि 2005 में जब उनकी सरकार बनी थी, तब शाम के बाद लोग घरों से बाहर निकलने में डरते थे। उन्होंने कहा, “बिहार में अब किसी तरह का डर नहीं है, प्रेम, भाईचारा और शांति का माहौल है। सभी क्षेत्रों में तेजी से काम हो रहा है।”
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा बिहार के विकास को नई गति देने वाला साबित होगा। राज्य में बड़े पैमाने पर चल रही परियोजनाओं से रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस दौरे का राजनीतिक और आर्थिक असर आने वाले दिनों में बिहार पर कैसा पड़ता है।





