दिल्ली विधानसभा चुनाव के ठीक पहले, भाजपा को एक बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। भाजपा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता अनिल झा ने आम आदमी पार्टी (AAP) जॉइन कर ली है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल किया। इसके साथ ही, जहां एक ओर बीजेपी को एक बड़े नेता का नुकसान हुआ, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी को एक अहम नेता की सदस्यता मिली, जो पार्टी की राजनीतिक स्थिति को और मजबूत कर सकता है।
अनिल झा ने पार्टी जॉइन करते हुए कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल की नीतियों और उनके कामकाज से प्रेरणा मिली है। उन्होंने बताया, “मैं 32 साल एक ही पार्टी में रहा हूं, लेकिन अरविंद केजरीवाल जी द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं।” झा ने विशेष रूप से दिल्ली के पूर्वांचल समाज के लिए किए गए कामों का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने कच्ची कालोनियों में रहने वाली बच्चियों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा देने के लिए कार्य किए हैं।





