उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उप-चुनाव होंगे। अंबेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर शहर की शीशमऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
उप-चुनाव की तारीख बदलने पर भड़कते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, “बीजेपी को अपने इंटरनल सर्वे में पता चल गया था कि वो चुनाव हार रही है, इसलिए उप-चुनाव की तारीख बदली।” उन्होंने आगे कहा, “जो चुनाव टालेंगे, वो हारेंगे। चुनाव टालने वाले हारेंगे। इनको जानकारी मिल गई थी कि यहां पर चुनाव नहीं जीत रहे हैं। इनके इंटरनल सर्वे में ये चुनाव हार रहे थे। त्योहार के वक्त छुट्टी पर आए लोगों ने मन बना लिए था कि 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी को हरा करके वापस जाएंगे। इस बात की भनक भारतीय जनता पार्टी को पड़ गई। इसलिए 13 तारीख से चुनाव इन्होंने 20 तारीख को टाल दिए। जो लोग टालेंगे, वो चुनाव हारेंगे।”





