
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अज्ञात महिलाओं की हत्या किए हुए शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. हाल में एक बार फिर सचेंडी इलाके में एक महिला की बॉडी मिली तो हड़कंप मच गया. अभी महिला की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. खास बात यह है कि उसके हाथ में कैपिटल लेटर में A गुदा हुआ है.
कानपुर पुलिस के लिए परेशानी वाली बात यह है की इससे पहले कानपुर में 2 महीने में इसी तरह तीन महिलाओं के शव मिल चुके हैं. लेकिन ना अभी तक किसी के कातिल पकड़े गए हैं, न ही शवों की पहचान हुई है. संडे को कानपुर के सचेंडी इलाके में धर्मगत पुर नहर के किनारे लोगों ने एक महिला का शव पड़ा हुआ देखा जो संभवत कई दिन पुराना था. पुलिस ने बॉडी निकलवा कर जब उसका पंचनामा करना शुरू किया तो महिला काले रंग का टीशर्ट पहने थी जिसमें सफेद धारियां पड़ी थीं. इसके साथ लाल लोवर थी. उसके पास पहचान करने लायक कुछ नहीं मिला लेकिन शरीर में चोट के भी निशान हैं. खास बात यह है कि उसके एक हाथ में कैपिटल लेटर में A गुदा हुआ है जिसे मिटाने की कोशिश की गई थी.