
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सुल्तानपुर के चांदा के मदारडीह गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के पुलिसकर्मियों को खुलेआम धमकी दे डाली। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर निषाद समाज के किसी भी व्यक्ति फर्जी केस में फंसाया तो हम बर्दास्त नहीं करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि हमारे लड़कों के ऊपर से सारे फर्जी मामले हटाओ नहीं तो पूरे प्रदेश में आन्दोलन होगा और दरोगा सस्पेंड हो जाएगा।
संजय निषाद ने आगे कहा कि 7 दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर, गड्डे में फेंकवाकर यहाँ तक पहुँचा हूँ। अगर तुम लोग (दरोगा) नहीं मानोगे तो सीएम से शिकायत कर दूंगा। संजय निषाद द्वारा दिया गया यह बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दरोगा ज्यादा ड्रामा करोगे तो जेल जाओगे और बेल भी नहीं मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दरोगा के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करेंगे।
आपको बताते चलें की होली वाले दिन (14 मार्च) होली खेलते समय निषाद परिवार और दलित परिवार में विवाद हो गया था। दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई थी और दलित परिवार की तहरीर पर निषाद परिवार के और शाहपुर गाँव के प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में प्रधान समेत चार लोगों को जेल भेज दिया गया था। इसकी जानकारी निषाद परिवार के लोगों ने कैबिनेय मंत्री संजय निषाद को दी थी, जिसपर संजय निषाद ने उच्चाधिकारियों को फोन कर कहा कि जिन्हें गिरफ्तार किया है वो निर्दोष हैं, उन्हें छोड़ दिया जाए नहीं तो एक्शन होगा।