गोरखपुर के कैंट क्षेत्र में मोहद्दीपुर नहर पुल के पास शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हालांकि घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतक परिवार एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे, रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
DM और SSP घटनास्थल पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही गोरखपुर के जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।