‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में प्रशांत त्रिपाठी का शानदार प्रदर्शन, 50 लाख जीतकर छुए सफलता के शिखर

 टीवी पर ज्ञान, मनोरंजन, और सपनों को साकार करने का मंच देने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (KBC 16) अपने हर एपिसोड में नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। हाल ही में लखनऊ के प्रशांत त्रिपाठी ने शो में शानदार खेल दिखाया और अपनी बुद्धिमत्ता से 50 लाख रुपये जीतकर सबको चौंका दिया। रेवेन्यू डिपार्टमेंट में कार्यरत प्रशांत ने न केवल अपने ज्ञान का परिचय दिया बल्कि अपनी सहज और प्रेरणादायक बातों से भी दर्शकों और होस्ट अमिताभ बच्चन का दिल जीत लिया।

प्रशांत ने खेल की शुरुआत बेहद आत्मविश्वास से की और 12,50,000 रुपये तक पहुंचते-पहुंचते अपनी सभी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया। इसके बाद उनके खेल में चुनौती और रोमांच दोनों बढ़ गए।

50 लाख के सवाल ने चौंकाया सभी को

जब प्रशांत से 50 लाख रुपये का सवाल पूछा गया, तो सभी की नजरें उन पर थीं। यह सवाल इतना कठिन था कि ज्यादातर लोग यहां तक पहुंचने से पहले ही गेम छोड़ देते हैं। लेकिन प्रशांत ने बिना किसी लाइफलाइन के इस सवाल का सही जवाब देकर साबित कर दिया कि उनका ज्ञान अद्भुत है।

प्रश्न: अमेरिकन कोलोनाइजेशन सोसायटी के द्वारा मुक्त गुलामों को वापस अफ्रीका में बसाए जाने के कार्य के कारण किस देश की स्थापना हुई थी?
ऑप्शन:
A. नाइजीरिया
B. घाना
C. सिएरा लिओन
D. लाइबेरिया

सही उत्तर: D. लाइबेरिया

प्रशांत के आत्मविश्वास और ज्ञान ने उन्हें यह जवाब देने में मदद की। इस पर अमिताभ बच्चन भी प्रशांत के ज्ञान और साहस से प्रभावित हुए।

1 करोड़ के सवाल पर रुका सफर

50 लाख जीतने के बाद जब 1 करोड़ रुपये का सवाल प्रशांत के सामने आया, तो यह उनके लिए और भी कठिन साबित हुआ।

प्रश्न: 1930 के दशक में इनमें से किसे भावी संयुक्त राष्ट्र महासचिव के पिता द्वारा पांच बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था?
ऑप्शन:
A. डॉ एस राधाकृष्णन
B. सत्येंद्रनाथ बोस
C. सीवी रमन
D. महात्मा गांधी

सही उत्तर: A. डॉ एस राधाकृष्णन

यह सवाल काफी कठिन था, और प्रशांत के पास इसका सही उत्तर नहीं था। उन्होंने सोच-समझकर गेम से क्वीट करने का फैसला किया और 50 लाख रुपये जीतकर घर लौटे।

अमिताभ बच्चन ने की प्रशंसा

प्रशांत के खेल से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने उनकी खूब तारीफ की। बिग बी ने कहा, “आपने जिस आत्मविश्वास और धैर्य से यह खेल खेला, वह काबिले तारीफ है।” वहीं, प्रशांत की पत्नी ने शो के दौरान उनके साहस और ज्ञान की सराहना करते हुए कहा, “मेरे लिए ये पहले ही विजेता हैं।”

Related Posts

अपनी सरकार के पुलिसकर्मियों को UP के मंत्री की खुली धमकी, 7 पुलिस वालों के हाथ-पैर तुड़वाकर….

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सुल्तानपुर के चांदा के मदारडीह गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के पुलिसकर्मियों को खुलेआम…

UP में 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर,अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनीं

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. लखनऊ, प्रयागराज सहित अन्य जिलों के16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें कुछ अफसरों को उसी जिले में प्रमोशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *