एप्पल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ पहुंचीं,लॉरेन पॉवेल से हुईं कमला,मिला ये गोत्र

एप्पल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ पहुंचीं,
लॉरेन पॉवेल से हुईं कमला,मिला ये गोत्र
स्टीव जॉब्स की पत्नी को स्वामी कैलाशानंद गिरी ने बताया सात्विक
महाकुंभ में 17 दिन का करेंगी कल्पवास

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की चर्चा हर तरफ है महाकुंभ में जर्मनी, अफ्रीका, ब्राजील अलग-अलग देशों से श्रद्धालु पहुंचे हैं. apple कंपनी के को-फाउंडर रहे स्टीव जॉब्स की पत्नी भी महाकुंभ में पहुंची हैं. वह संन्यासी वेशभूषा में प्रयागराज पहुंचीं यहां वह साधुओं की संगत में रहकर सीधा-सादा जीवन बिताएंगी. इसके साथ ही वह शाही स्नान भी करेंगी
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल अपनी 40 सदस्य की टीम के साथ महाकुंभ में पहुंची हैं यहां वह महाकुंभ के कई अनुष्ठानों में हिस्सा लेंगी. लॉरेन पॉवेल महाकुंभ में एक संन्यासी का भेष धारण करके पहुंची हैं. वह भगवा चोला पहने और रुद्राक्ष की माला लिए नजर आ रही हैं यहां लॉरेन पॉवेल कल्पवास करेंगी और साथ ही साधुओं की संगत में रहकर सादगी वाला जीवन व्यतीत करेंगी
इससे पहले वह शनिवार को अपने गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरी निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के आश्रम पहुंची थीं साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर भी पहुंचीं थी वहां वह गुलाबी सूट और सफेद दुपट्टे में नजर आई थीं. उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की थी उन्हें अपने गुरु के साथ ही काशी विश्वनाथ में पूजा करते हुए देखा गया था लॉरेन पॉवेल सनातन धर्म में काफी गहरी आस्था रखती हैं. इसके साथ ही वह गुरु स्वामी कैलाशानंद को न सिर्फ अपना गुरु, बल्कि वह उन्हें अपने पिता के समान मानती और समझती हैं. गुरु स्वामी कैलाशानंद भी ने भी लॉरेन पॉवेल को अपनी बेटी बताया और कहा था वह भी उन्हें अपनी बेटी की तरह से ही मानते हैं
स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि लॉरेन पॉवेल को सनातन धर्म में आने के बाद अच्युत-गोत्र दिया गया है. इसके साथ ही उनका नाम भी लॉरेन पॉवेल से कमला रखा गया है. उन्होंने कहा कि लॉरेन उनकी बेटी जैसी हैं. उनके दूसरी बार भारत आने और कुंभ में उनका स्वागत है. वह ध्यान लगाने के लिए भारत आई हैं. वह शाही स्नान और मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ में शाही स्नान भी करेंगी. एक स्नान 14 जनवरी और दूसरा 29 जनवरी को होगा. ऐसे में बताया जा रहा है कि वह तब तक यहीं रहेंगी
वह संगम में डुबकी लगाएंगी और कल्पवास करेंगी। लॉरेन श्रीनिरंजनी अखाड़ा के आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में रुकेंगी। प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान में, Apple के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने भी आज डुबकी लगाई

Related Posts

अपनी सरकार के पुलिसकर्मियों को UP के मंत्री की खुली धमकी, 7 पुलिस वालों के हाथ-पैर तुड़वाकर….

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सुल्तानपुर के चांदा के मदारडीह गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के पुलिसकर्मियों को खुलेआम…

UP में 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर,अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनीं

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. लखनऊ, प्रयागराज सहित अन्य जिलों के16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें कुछ अफसरों को उसी जिले में प्रमोशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *