
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर BJP का संकल्प पत्र पार्ट-2 भी जारी
परीक्षार्थियों के लिए BJP का बड़ा ऐलान
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा एकमुश्त 15 हजार रुपये देंगे
हमारे संकल्प दिल्ली को विकसित बनाने वाले
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भाजपा का दूसरा संकल्प पत्र जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा इस विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता को आम आदमी पार्टी के कुशासन से मुक्ति दिलाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता से झूठे वादे करती है, वह अपने कुशासन और घोटालों पर चर्चा क्यों नहीं करती.
अनुराग ठाकुर ने कहा, दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर 12वीं की छात्राओं को एक मुश्त 15 हजार की धनराशि दी जाएगी, जिससे वह अपनी आगे की पढ़ाई की तैयारी कर सकें. महाराष्ट्र में हमारी सरकार ने ऑटो ड्राइवरों के कल्याण के लिए अलग कल्याण बोर्ड की स्थापना की गई है, जो उनके परिवार और बच्चों के कल्याण के लिए काम करता है. मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं आखिर दिल्ली में ऑटो ड्राइवर कल्याण बोर्ड की स्थापना क्यों नहीं की गई. आप ऑटो ड्राइवरों का इतने साल से वोट ले रहे हैं और उनके लिए आपने क्या काम किया.
उन्होंने आगे कहा, 3 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर फ्री दिया गया. दिल्ली में सरकार बनने पर डॉ. बीआर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत आईआईटी, स्किल सेंटर्स और पॉलिटेक्निक में पढ़ रहे अनुसूचित जाति के छात्रों को 1,000 का प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा
अरविंद केजरीवाल 10 साल में अनुसूचित जाति के सिर्फ पांच बच्चों को स्कॉलरशिप दे पाए हैं. हमारी सरकार बनने पर जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी. वहीं ऑटो और टैक्सी ड्राइवरो के लिए ऑटो और टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन करेंगे, जिसमें जिसमे 10 लाख रुपये का जीवन बीमा, 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चो के लिए छात्रवृति और रियायती वाहन जीवन बीमा देंगे. साथ ही भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखेंगे.