
चंदौली स्थित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब आनंद विहार से पुरी की तरफ जा रही 12816 डॉउन नंदनकानन एक्सप्रेस कपलिंग टूटने की वजह से दो हिस्सों में बंट गई। रेल के दो हिस्सों में बंटने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया और रेलवे अधिकारी आनन-फानन में दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचकर दो हिस्सों में अलग हुई रेल के दोनों हिस्सों को वापस दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन में लाकर दोबारा जोड़ा और ट्रेन को आगे रवाना किया। इस पूरे घटनाक्रम में ट्रेन लगभग तीन घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही।
आपको बताते चले कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर नंदनकानन एक्सप्रेस ट्रेन का आधा हिस्सा खड़ा रहा, जबकि इस ट्रेन दूसरा हिस्सा प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ा दिखा। दरअसल, आनंद विहार से चलकर पुरी जाने वाली नंदनकानन एक्सप्रेस सोमवार को रात तकरीबन 9 बजे के आसपास पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से खुली और आगे की तरफ बढ़ चली। ट्रेन में सवार यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन अभी 15 मिनट के आसपास ही आगे बढ़ी थी कि एक झटके के साथ ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई यह ट्रेन स्लीपर कोच S5 और S4 के बीच से अलग हो गई। ट्रेन के दो हिस्से होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया।
राहत की बात यह रही कि ट्रेन की स्पीड काफी ज्यादा नहीं थी और यह ट्रेन अभी रेलवे यार्ड से ही गुजर रही थी, जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उधर, जैसे ही इस की जानकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दूसरा इंजन भेज कर ट्रेन के दोनों हिस्सो को अलग-अलग वापस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 पर लाया गया। इसके बाद दो पार्ट में हो चुकी ट्रेन को दोबारा जोड़ा गया और आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान नंदनकानन एक्सप्रेस तकरीबन 3 घंटे तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर खड़ी रही।