अनिल धवन टेलीविजन और हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। अनिल बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के ताऊ हैं और निर्देशक डेविड धवन के बड़े भाई हैं। धवन फैमिली में होते हुए भी अनिल ने डेविड के साथ बहुत कम फिल्मों में काम किया है। आज अनिल के जन्मदिन पर आपको बताते है कि आखिर क्यों अनिल ने धवन प्रोडक्शन के साथ कम फिल्में की हैं।
अनिल का कानपुर से क्या है नाता
अनिल धवन का नाता उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से काफी पुराना है। उनके पिता मदन लाल धवन यूको बैंक में एजीएम थे। अनिल ने सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल, कानपुर से हाई स्कूल किया और क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर से स्नातक की परीक्षा पास की। बाद में अनिल ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अभिनय में डिप्लोमा हासिल किया। वहीं अनिल के बेटे की बेटी अंजिनी हैं, जिन्होंने फिल्म बिन्नी एंड फैमिली से डेब्यू किया। उनके बेटे अभिनेता सिद्धार्थ धवन हैं। निर्देशक डेविड धवन उनके भाई हैं, जिनके बेटे निर्देशक रोहित धवन और अभिनेता वरुण धवन हैं।
क्यों नहीं किया भाई डेविड के साथ काम
अनिल धवन एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अनिल बॉलीवुड निर्देशक डेविड धवन के बड़े भाई हैं और इस नाते बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के ताऊ हैं। अनिल ने एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह अपने निर्देशक भाई डेविड धवन के साथ काम क्यों नहीं करते हैं तो इस पर अनिल ने कहा, ”मैं हमेशा अपने भाई के साथ काम नहीं कर सकता। हर फिल्म पर मेकर्स के पैसे और मेहनत होती है। ऐसे में सिर्फ निर्देशक का भाई होने पर फिल्म उनके साथ करना सही नहीं है क्योंकि मैं किसी फिल्म में ना तो शक्ति कपूर की जगह ले सकता हूं और ना ही कादर खान की। मैंने डेविड के साथ ‘हीरो नंबर 1’ और ‘हसीना मान जायेगी’ जैसी फिल्में की हैं।”





