कानपुर में बंद पड़े मदरसे से मिला बच्चे का कंकाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी

कानपुर के जाजमऊ इलाके से एक खबर सामने आई है। जिसमें कई सालों से बंद पड़े मदरसे में एक बच्चे का शव मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश में कानपुर के जाजमऊ इलाके में बंद पड़े मदरसे से बुधवार को पुलिस ने मानव कंकाल बरामद किया। अतिरिक्त डीसीपी (पूर्व) राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों और फील्ड यूनिट को मामले की जांच करने को कहा गया है और कंकाल के लिंग का पता लगाने के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कंकाल की जांच की जाएगी, ताकि उसकी उम्र और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। कंकाल पुराना लग रहा है।” उन्होंने से भी कहा, “मदरसा पिछले कई सालों से बंद था।” अधिकारी ने बताया कि मदरसे के मालिक हमजा को उसके ममेरे भाई अनस ने बताया कि मदरसे के गेट का ताला टूटा हुआ है तो हमजा मामले का जायजा लेने मदरसा पहुंचे तब उन्हें रसोई के पीछे कमरे में मानव कंकाल मिला। हमजा ने बताया कि 2 साल पहले भी एक बार ताला टूटने की खबर उन्हें मिली थी तब उन्होंने नया ताला बंद कर दिया था।

बता दें कि नई सड़क निवासी परवेज अख्तर ने वर्ष 2015 में मदरसा कदरिया उलूम की स्थापना की थी। जिसमें 100 वर्गगज के क्षेत्र में दो मंजिला मकान में बच्चों को शिक्षित किया जाता था। परवेज ने बेकनगंज निवासी अपने ससुर शब्बीर अहमद से मकान लिया था। इस मदरसे में करीब 70 से 80 बच्चे पढ़ते थे। हालांकि कोरोना के समय इसका संचालन बंद कर दिया गया। इसके बाद परवेज को कैंसर हो गया और बीमारी से संघर्ष करते हुए जून 2022 में उनका निधन हो गया।

Related Posts

अपनी सरकार के पुलिसकर्मियों को UP के मंत्री की खुली धमकी, 7 पुलिस वालों के हाथ-पैर तुड़वाकर….

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सुल्तानपुर के चांदा के मदारडीह गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के पुलिसकर्मियों को खुलेआम…

UP में 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर,अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनीं

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. लखनऊ, प्रयागराज सहित अन्य जिलों के16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें कुछ अफसरों को उसी जिले में प्रमोशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *