संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संभल में शांति कायम होगी और उनकी लड़ाई हिंदू मुस्लिम की नहीं थी। ये हमारे लोग थे जो जामा मस्जिद में आस्था रखते हैं, वो मस्जिद जो करीब 500-600 साल पुरानी है। हमारी लड़ाई लोगों के विश्वास की रक्षा के लिए है। वहीं संभल में जिन युवकों की फायरिंग में जान चली गई उनको लेकर इकबाल महमूद ने कहा, “मैं तो उन्हें शहीद का दर्जा दूंगा और अल्लाह उन्हें मुक्ति दे।” उन्होंने कहा कि संभल में जो हुआ वो अच्छा नहीं हुआ, संभल का नाम बदनाम हुआ है। संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल का नाम संभल हिंसा में एफआईआर में दर्ज की गई है।
इसके अलावा पुलिस ने अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और सात एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और समाजवादी पार्टी के ही स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल और 2,750 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित बनाया गया है।





