नितिन गडकरी ने नागपुर में अपनी किताब ’50 गोल्डन रूल्स ऑफ लाइफ’ की लॉन्च

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में अपनी किताब ’50 गोल्डन रूल्स ऑफ लाइफ’ (जीवन के 50 स्वर्णिम नियम) के लॉन्च के दौरान राजनीति और जीवन के बारे में महत्वपूर्ण बयान दिया। गडकरी ने कहा कि जीवन समझौतों, मजबूरियों, सीमाओं और विरोधाभासों का खेल है, और हर व्यक्ति अपने वर्तमान पद से ऊंचे पद की आकांक्षा रखता है। उन्होंने राजनीति को असंतुष्ट आत्माओं का समुद्र करार देते हुए कहा कि यहां हर व्यक्ति दुखी है और अपनी स्थिति से संतुष्ट नहीं है।

राजनीति की असंतोषजनक स्थिति

बता दें कि गडकरी ने राजनीति की इस असंतोषजनक स्थिति को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि राजनीति में हर व्यक्ति किसी न किसी कारण से दु:खी रहता है। उदाहरण के लिए, जो पार्षद बनता है, वह इस बात से दुखी होता है कि उसे विधायक बनने का मौका नहीं मिला। इसी तरह, एक विधायक भी इस बात से दुखी होता है कि उसे मंत्री पद नहीं मिला, और एक मंत्री इस कारण परेशान रहता है कि उसे अच्छा विभाग नहीं मिला और वह मुख्यमंत्री बनने का सपना देखता है।

गडकरी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए भी किसी को कभी संतोष नहीं होता। वे यह कहते हैं कि मुख्यमंत्री हमेशा तनाव में रहते हैं, क्योंकि उन्हें यह डर होता है कि कब आलाकमान उन्हें पद छोड़ने के लिए कह दे। उनके इस बयान में राजनीति में छिपे असंतोष और निरंतर संघर्ष की गहरी झलक मिलती है, जो राजनीति की वास्तविकता को उजागर करती है।

महाराष्ट्र में सीएम पद की अटकलें जारी

गडकरी के बयान का राजनीतिक हलकों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है, खासकर महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के संदर्भ में। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों के 10 दिन बाद भी राज्य में मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है। हालांकि, यह माना जा रहा है कि भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे, लेकिन अभी तक इस घोषणा की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। महाराष्ट्र में राजनीतिक असमंजस की स्थिति जारी है और इस बीच गडकरी के बयान को विभिन्न दृष्टिकोणों से देखा जा रहा है। भाजपा के पर्यवेक्षक आज महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं और कल भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।

’50 गोल्डन रूल्स ऑफ लाइफ’ की अहमियत

गडकरी की किताब ’50 गोल्डन रूल्स ऑफ लाइफ’ का लॉन्च भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस किताब में जीवन के विभिन्न पहलुओं पर गडकरी के विचार और अनुभव साझा किए गए हैं, जो उन्हें एक अनुभवी और दूरदर्शी नेता के रूप में प्रस्तुत करते हैं।

गडकरी के मुताबिक, जीवन चुनौतियों से भरा होता है, चाहे वह पारिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक या कॉर्पोरेट जीवन हो। उनकी यह बात इस सच्चाई को उजागर करती है कि हर व्यक्ति को जीवन में किसी न किसी रूप में संघर्ष का सामना करना पड़ता है।

Related Posts

अपनी सरकार के पुलिसकर्मियों को UP के मंत्री की खुली धमकी, 7 पुलिस वालों के हाथ-पैर तुड़वाकर….

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सुल्तानपुर के चांदा के मदारडीह गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के पुलिसकर्मियों को खुलेआम…

UP में 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर,अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनीं

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. लखनऊ, प्रयागराज सहित अन्य जिलों के16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें कुछ अफसरों को उसी जिले में प्रमोशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *