सर्दियों में अक्सर गले में खराश के मामले काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसकी वजह से अक्सर खाना-पीना और यहां तक कि बोलना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि इससे खुद को बचाकर रखा जाए। गले में खराश (Sore Throat In Winter) के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं। ऐसे में एक्सपर्ट बता रहे हैं कि इसके कारण और बचान के तरीके।
दिसंबर के महीने के साथ ही सर्दियों ने जोर पकड़ लिया है। ठंड का मौसम आते ही कई सारी बीमारियां लोगों को अपना शिकार बना लेती हैं। इस मौसम में सर्दी-खांसी एक आम समस्या है, जिसकी वजह से रोजमर्रा का काम करना काफी मुश्किल हो जाता है। इस मौसम में अक्सर इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से कई बीमारियां और संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। खासतौर पर इन दिनों गले की खराश (Winter Sore Throat Prevention Tips) या थ्रोट इन्फेक्शन के मामले काफी बढ़ जाते हैं।
गले की खराश काफी दर्दनाक स्थिति होती है, जिसकी वजह से अक्सर खाना-पीना और यहां तक कि बोलना भी काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इस समस्या के कारण (Winter Sore Throat Causes) और इससे बचने के लिए तरीकों के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, गुड़गांव में इंटरनल मेडिसिन और मेडिकल के डायरेक्टर के वरिष्ठ निदेशक और एचओडी डॉ राजीव डंग से बातचीत की।





