दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की हुई शानदार जीत, कप्तान सूर्यकुमार ने खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

KNEWS DESK, भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम की बड़ी जीत के बाद कहा कि भारतीय क्रिकेट की नींव बहुत मजबूत है और खिलाड़ियों की मौजूदा पीढ़ी बहुत ज्यादा प्रेरित है।


सूर्यकुमार से जब पूछा गया कि भारत किस तरह इतना मजबूत है कि वो ऑस्ट्रेलिया में एक मजबूत टेस्ट टीम भेज सकता है, जबकि साथ ही दक्षिण अफ्रीका में एक मजबूत टी20 टीम भी उतार सकता है, तो उन्होंने कहा कि ये बताता है कि भारतीय क्रिकेट का आधार कितना मजबूत है। टीम में शामिल नए खिलाड़ियों को सीरीज जीत की ट्रॉफी सौंपने के बारे में पूछे जाने पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना टीम की परंपरा है। उन्होंने कहा कि तिलक ने तीसरे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि वे लगातार अच्छा खेल दिखाएंगे और दूसरे फॉर्मेट में भी अपनी छाप छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि टीम उन्हीं रणनीतियों को अपना रही है जो उन्होंने कामयाब टी20 वर्ल्ड कप अभियान के दौरान अपनाई थीं। उन्होंने आगे कहा कि जो चीजें टीम के लिए काम कर रही हैं उन्हें बदलने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा मुश्किल हालात में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से गेंदबाजों ने पहले छह ओवरों में गेंदबाजी की, उस वक्त तक खेल लगभग खत्म हो चुका था।

आखिरी टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 283 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 120 रन बनाने वाले तिलक वर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक वांडरर्स में शतक बनाना शानदार अहसास है और उन्होंने इस मौके के लिए कप्तान सूर्यकुमार का शुक्रिया अदा किया। रिंकू सिंह के खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वे शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन हर कोई एक ही वक्त में एक सीरीज में टॉप पर नहीं होता। उन्होंने कहा कि रिंकू कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी कड़ी मेहनत का नतीजा आने में वक्त लगता है। वहीं सूर्य कुमार यादव ने रोहित शर्मा को उनके दूसरे बच्चे के जन्म पर शुभकामनाएं दीं।

  • Related Posts

    संन्यास लेने की अफवाह का बाजार गर्म, रोहित शर्मा ने फैली अफवाहों का किया खंडन

    रविवार को खेले गए आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत के नाम रहा। चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में जडेजा ने चौका लगाकर ट्रॉफी भारत के नाम कराई। चैंपियन्स ट्रॉफी…

    भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- पहली पारी में इंडिया का स्कोर 338/7,पहली फिफ्टी पूरी करने के बाद नीतीश रेड्‌डी ने पुष्पा सेलिब्रेशन किया

    टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर रही है। टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। टीम 135…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *