दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा गुरुवार सुबह से ही बाधित है. डीएमआरसी ने इसको लेकर जारी बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन पर चोरों ने मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच बिजली केबल की चोरी की है. इससे मेट्रो के परिचालन में समस्याएं उठ खड़ी हुई हैं.
दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस रूट पर यात्रा करने वाले लाखों लोगों को आज दिन भर परेशानी का सामना करना होगा. केबल चोरी की वजह से कम स्पीड में मेट्रो का परिचालन जारी रखने का निर्णय लिया गया है.
दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने बताया कि बिजली केबल चोरी की वजह से ये हालात पैदा हुए हैं. इस समस्या का समाधान रात में मेट्रो सेवाएं बंद होने के बाद ही पूरी तरह से दुरुस्त करना संभव हो पाएगा.
दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन पर केबल चोरी की वजह से द्वारका, उत्तम नगर, नवादा, जनकपुरी, विकासपुरी, तिलक नगर, राजा गार्डन, रमेश नगर, मोती नगर, कीर्ति नगर, पटेल नगर, राजेंद्र प्लेस, करोल बाग, झंडेवालान, रामकृष्ण पुरम, राजीव चौक, मंडी हाउस, सुप्रीम कोर्ट, यमुना बैंक, लक्ष्मी नगर, प्रीति विहार, कंड़कड़डूमा, आनंद विहार, वैशाली, कौशांबी, मयूर विहार, न्यू अशोक नगर, नोएडा के यात्रियों को आज परेशानी का सामना करना होगा.