उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में हुई हिंसा के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बुधवार को कानून-व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल में किसी भी उपद्रवी को नहीं बख्शा जाएगा और हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई भी उन्हीं से की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से उस संपत्ति की मरम्मत का खर्च भी वसूला जाए।
मुख्यमंत्री ने इस बात को स्पष्ट किया कि किसी भी जिले में अराजकता फैलाने की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़ और संभल का नाम लेते हुए कहा कि इन जिलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी तात्कालिक कदम उठाए जाएं। योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिंसा में शामिल सभी उपद्रवियों की पहचान की जाए और उनके पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएं ताकि जनता उनका विरोध कर सके और पुलिस को मदद मिल सके।
अवैध अतिक्रमण पर सख्ती
सीएम योगी ने अवैध अतिक्रमण को लेकर भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण से शहरों और गांवों में यातायात और आवागमन प्रभावित होता है, और यह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) से कहा कि वे स्थानीय निकायों के साथ मिलकर सुनिश्चित करें कि कहीं भी सार्वजनिक स्थानों पर अनधिकृत कब्जे न हों।