महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शिवसेना से एकनाथ शिंदे और एनसीपी से अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे .शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. CM के रूप में फडणवीस की ये तीसरी पारी होगी. बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगी. मुंबई के आजाद मैदान में शाम साढ़े पांच बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम है
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव रिजल्ट आने के 13वें दिन यानी गुरुवार को नई सरकार शपथ लेगी। भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। फडणवीस 2014 से 2019 में पहली बार CM बने थे। 2019 में अजित पवार की मदद से वो CM बने, लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। पिछली एकनाथ शिंदे सरकार में वे डिप्टी CM रह चुके हैं।
फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और NCP सुप्रीमो अजित पवार डिप्टी CM पद की शपथ लेंगे। फडणवीस के बाद शिंदे CM से डिप्टी CM बनने वाले दूसरे नेता हैं। अजित पवार छठी बार उप मुख्यमंत्री बनेंगे। वे महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों गठबंधन में डिप्टी CM रह चुके हैं।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा के अलावा भाजपा और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों समेत 2 हजार VIPs को न्योता भेजा गया है। समारोह मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5:30 बजे से होगा। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन शपथ दिलवाएंगे। 40 हजार लोगों के आने की संभावना है।