विकास बहल ने कंगना रनौत की ‘क्वीन 2’ का किया ऐलान

बॉलीवुड की सबसे चर्चित और प्रेरणादायक फिल्मों में से एक, क्वीन (2014), को आज भी याद किया जाता है। कंगना रनौत की शानदार परफॉर्मेंस और विकास बहल के निर्देशन ने इस फिल्म को एक नया मुकाम दिया था। अब, इस क्लासिक फिल्म के सीक्वल का ऐलान हो गया है। क्वीन 2 के साथ रानी की कहानी एक बार फिर दर्शकों को स्क्रीन से बांधने आ रही है।

क्वीन 2 की पुष्टि

निर्देशक विकास बहल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि वह पिछले काफी समय से क्वीन 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हमने सीक्वल को लेकर जल्दबाजी नहीं की। मैं चाहता था कि इसकी कहानी ओरिजनल फिल्म के साथ पूरा न्याय करे।”

कंगना की रानी की जर्नी

क्वीन में कंगना रनौत ने रानी नाम की छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाया था, जो मंगेतर के धोखे के बाद अपनी खुद की खोज पर निकलती है। इस फिल्म में उनकी आत्मनिर्भरता और जिंदगी को खुलकर जीने की जर्नी को दिखाया गया था। क्वीन 2 में दर्शकों को रानी की आगे की जिंदगी और उसकी नई चुनौतियों को देखने का मौका मिलेगा। कंगना ने इस फिल्म को लेकर अब तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके फैंस रानी के किरदार में उनकी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

विकास बहल ने दी कहानी पर झलक

विकास बहल ने इंटरव्यू में बताया कि वह इस फिल्म को सिर्फ एक सीक्वल के तौर पर नहीं देख रहे हैं, बल्कि इसे क्वीन की कहानी का नेचुरल एक्सटेंशन मानते हैं। उन्होंने कहा, “यह फिल्म सिर्फ पैसा कमाने के लिए नहीं है। यह कहानी मुझे और दर्शकों को प्रेरित करने के लिए है।”

विकास बहल की अन्य परियोजनाएं

विकास बहल फिलहाल गोवा में अपनी आगामी फिल्म दिल का दरवाजा की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन भी नजर आएंगी। विकास ने खुलासा किया कि वह जया जी से ऐसा कुछ करवा रहे हैं, जो उन्होंने लंबे समय से नहीं किया। यह फिल्म लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसके रिलीज की घोषणा की जाएगी।

क्वीन का प्रभाव और ऐतिहासिक महत्व

2014 में रिलीज हुई क्वीन को भारतीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म ने न सिर्फ कंगना रनौत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिलाया, बल्कि समाज में महिलाओं की आत्मनिर्भरता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सोच को भी मजबूती दी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया था और आलोचकों की भी भरपूर तारीफें बटोरी थीं।

Related Posts

अपनी सरकार के पुलिसकर्मियों को UP के मंत्री की खुली धमकी, 7 पुलिस वालों के हाथ-पैर तुड़वाकर….

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सुल्तानपुर के चांदा के मदारडीह गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के पुलिसकर्मियों को खुलेआम…

UP में 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर,अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनीं

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. लखनऊ, प्रयागराज सहित अन्य जिलों के16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें कुछ अफसरों को उसी जिले में प्रमोशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *