
मेष राशि वालों पर क्या होगा नये साल का प्रभाव नया साल मेष राशि वालों के करियर और घर,नौकरी और स्वास्थ्य के लिए क्या परिणाम ला रहा है आपको बताते हैं नौकरी की दृष्टि से इस साल अच्छे परिणाम मिलने के योग है मई महीने के बाद राहु गृह के गोचर से बेहतर परिणाम मिलेंगे शनि के गोचर के कारण अधिक मेहनत करनी पडे़गी जो फील्ड कार्य कर रहे हैं उन्हें परिश्रम के अनुसार परिणाम प्राप्ति होगी नौकरी में स्थान परिवर्तन के भी योग हैं दूर की यात्रायें तथा धार्मिक यात्रायें का भी योग बन रहा है धन के मामले में काफी बेहतर परिणाम मिलने की उम्मीद है धन संचय भी में भी सफलता मिलेगी राहु गोचर होने के कारण धन लाभ मिलेगा स्वास्थय की दृष्टि से अधिक तनाव से बचें सिर से लेकर गले तक ध्यान दें उदर विकार से स्वास्थ्य में परेशानी होने के योग हैं वाहन चलाने में सावधानी रखें उपाय-हनुमान चालीसा का पाठ नित्य करें मंगल मन्त्र “ॐ क्रां क्रीं कौ सः भौमाय नमः मंगलवार शनिवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें ,विष्णु चालीसा अथवा विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें