शेयर मार्केट में लगातार पांचवे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को निफ्टी और सेंसेक्स लगभग 1.5 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सबसे अधिक आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में भारी बिकवाली दर्ज की गई.
शेयर बाजार लगातार पांचवे दिन लाल निशान में क्लोजिंग हुई है. शुक्रवार को निफ्टी और सेंसेक्स लगभग 1.5 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं, जबकि गुरुवार को भी 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पूरे हफ्ते की इस भारी गिरावट से बाजार में सन्नाटा पसर गया है. आज के कारोबार में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,177 अंक या 1.48% गिरावट के साथ 78,042 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 ने 365 अंक या 1.52% की डाइव के साथ 23,587.50 के लेवल पर क्लोजिंग दी है. वहीं, बैंक निफ्टी भी 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ. बता दें कि बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से अगले साल यानी 2025 में केवल दो बार ब्याज दरों में कटौती के संकेत के बाद आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में भारी बिकवाली हो रही है.
BSE पर लिस्टेड 30 स्टॉक में से आज केवल 2 में तेजी देखने को मिली है. Nestle India के शेयरों ने 0.15% की तेजी के साथ 2,164 के लेवल पर क्लोजिंग दी, जबकि ICICI Bank के शेयर 0.12% की बढ़त के साथ 1,288 के लेवल पर बंद हुए. बांकी के 27 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है.
इन शेयरों में आई गिरावट
शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन में सबसे ज्यादा Tech Mahindra के शेयरों को नुकसान हुआ है. यह 3.90% की गिरावट के साथ 1,686 के लेवल पर बंद हुए, जबकि IndusInd Bank के शेयर 3.63% गिरावट के साथ 929.45 के लेवल पर क्लोज हुए. इसके बाद, M&M के शेयर 3.60% कमजोर होकर 2,906 के लेवल पर बंद हुए, जबकि Axis Bank में 3.35% की गिरावट दर्ज की गई है और यह 1,072 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, Tata Motors के शेयर 2.69% टूटकर 724.05 के स्तर पर बंद हुए.