उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया था, जो शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगा। वहीं सुबह 11 बजे तक राज्य में औसतन 20.64 प्रतिशत वोट डाले गए। बता दें कि इस बार कांग्रेस ने इन सीटों पर चुनाव लड़ने से दूरी बनाई है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और अन्य क्षेत्रीय दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सभी दलों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
9 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत
- कुंदरकी: 28.54%
- मीरापुर: 26.18%
- कटेहरी: 24.28%
- मझवां: 20.41%
- करहल: 21%
- खैर: 19.18%
- फूलपुर: 17.68%
- सीसामऊ: 15.91%





