निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ का इजाफा,शेयर बाजार में शानदार तेजी,सेंसेक्स हुआ 78,000 के पार

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार का दिन निवेशकों के लिए मंगलमय साबित हुआ। शानदार वैश्विक संकेतों और मजबूत खरीदारी के चलते बाजार ने तेजी के साथ शुरुआत की। आईटी, एनर्जी और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स का नेतृत्व किया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी उछाल देखने को मिला।

बीएसई सेंसेक्स 725 अंकों की बढ़त के साथ 78,083 पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 227 अंकों की तेजी के साथ 23,681 पर कारोबार कर रहा है। इस शानदार बढ़त ने बाजार में नई ऊर्जा भर दी और निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिलाया।

तेजी वाले प्रमुख स्टॉक्स

सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर तेजी में कारोबार कर रहे हैं। तेजी वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 2.18%, एनटीपीसी 2.17%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.61%, अडानी पोर्ट्स 1.55%, इंफोसिस 1.47% और टीसीएस 1.01% बढ़ोतरी के साथ काम कर रहे हैं।

सभी सेक्टर्स में तेजी

आज के सत्र में लगभग सभी सेक्टर्स तेजी में रहे। आईटी और बैंकिंग सेक्टर ने बाजार की तेजी का नेतृत्व किया। ऑटो और एनर्जी सेक्टर निवेशकों को आकर्षित करने में सफल रहे। वहीं फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स और हेल्थकेयर में भी में सकारात्मक रुझान दिखे। साथ ही निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने क्रमशः 818 और 287 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Related Posts

अपनी सरकार के पुलिसकर्मियों को UP के मंत्री की खुली धमकी, 7 पुलिस वालों के हाथ-पैर तुड़वाकर….

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सुल्तानपुर के चांदा के मदारडीह गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के पुलिसकर्मियों को खुलेआम…

UP में 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर,अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनीं

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. लखनऊ, प्रयागराज सहित अन्य जिलों के16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें कुछ अफसरों को उसी जिले में प्रमोशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *