लाल बंगला निवासी चमड़ा कारोबारी से ठगी करने वाले दंपती को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर 41 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था।
कानपुर में जीवन बीमा पॉलिसी का रिटर्न दिलाने करने के नाम पर साइबर ठगों ने एक चमड़ा कारोबारी से 41 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था। कारोबारी ने साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पॉलिसी रिनुअल का झांसा देकर चकेरी के मोहम्मद इस्माइल से 41 लाख की ठगी करने वाले दंपती को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दंपती एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते हैं।
17 से 22 अक्टूबर के बीच में 10.90 लाख जमा कराए
बताया कि थोड़ा पैसा भर दिया जाए, तो अच्छी खासी रिफंड वैल्यू मिल सकती है। इस्माइल ने विपिन की बात पर विश्वास कर लिया। इसके बाद कागजी कार्रवाई के लिए चंदन रेड्डी नाम के शख्स का फोन आया। रिफंड के नाम पर उसने एसटीजीसी, एनओसी चार्ज, फंड चार्ज आदि जमा करवाने व प्रोसेसिंग फीस आदि के लिए 17 से 22 अक्टूबर के बीच में 10.90 लाख रुपये जमा कराए।
सीए को पत्र दिखाया, तो उन्होंने फर्जी बताया
इसकी रसीदें भी इस्माइल को व्हाट्सएप पर भेजी गई। 28 अक्टूबर को डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल ऑडिट का एक पत्र व्हाट्सएप पर रिसीव हुआ। इसमें कहा गया कि रिफंड मनी 1.06 करोड़ रुपये है। इसके लिए पीड़ित को 30.14 लाख रुपये जमा करने होंगे। पैसों के लालच में इस्माइल ने 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच 30.14 लाख रुपये भी बताए गए अलग-अलग खातों में जमा कर दिए। इस्माइल के मुताबिक 28 अक्टूबर को जब उन्होंने अपने सीए को पत्र दिखाया, तो उन्होंने उसे फर्जी बताया।





