कानपुर में सीजन में पहली बार तापमान सामान्य से कम:न्यूनतम तापमान पारा 10.2 डिग्री रहा; कोहरा और धुंध अभी बना रहेगा, चरम पर प्रदूषण कानपुर में सुबह तड़के धुंध और कोहरा अधिक देखा गया। नवंबर में ही कड़ाके की ठंड नवंबर का पहला पखवाड़ा बेहद गर्म रहा। 13 नवंबर के बाद से मौसम में बदलाव दिखा।
तेज उत्तर-पश्चिमी बर्फीली हवाओं के आने से शहर का दिन-रात का पारा तेजी से गिरा। न्यूनतम पारा 10.2 डिग्री रहा। पहली बार दिन-रात का पारा सामान्य से कम रहा। नवंबर के तीसरे सप्ताह में ही कंपकंपाने वाली सर्दी ने अचरज में डाल दिया। मौसम विभाग का अनुमान है





