कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में हार के बाद भाजपा प्रत्याशी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि हिंदू वोटो में बंटवारा हुआ है, जो हमारी हार का कारण है। यदि हिंदू वोटों में बंटवारा न होता, तो ऐसा नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, हमें लोकसभा चुनाव से ज्यादा वोट मिला है।
बंटोगे तो कटोगे के नारे के बाद हिंदू एक नहीं हुआ है। इस सवाल को जवाब देने से वो बचते रहे। कहा कि पार्टी बैठक में हार पर मंथन किया जाएगा। बता दें कि मतगणना में नसीम सोलंकी ने शुरूआत से ही बढ़त बनाए रखी, जो अंत तक बरकरार रही।
मतगणना के 20 राउंड के सामप्त होने पर सपा 8629 वोटों से आगे रही है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 69666 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 61037 वोट मिले। बसपा प्रत्याशी बीरेंद्र शुक्ला ने 1409 वोट हासिल किए हैं।





