लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान, यूपी उपचुनाव में फर्जी वोटिंग, BSP अब नहीं लड़ेगी उपचुनाव

 उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को सामने आए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने 6 सीटों पर जीत हासिल की। समाजवादी पार्टी (सपा) ने दो सीटों पर विजय प्राप्त की, जबकि राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को एक सीट मिली। इस उपचुनाव में बसपा का खाता भी नहीं खुल सका, जिसके बाद पार्टी प्रमुख मायावती ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी अब देश में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उपचुनावों में फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक बसपा उपचुनावों का हिस्सा नहीं बनेगी।

EVM पर गंभीर आरोप

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को मिली करारी हार के बाद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अब भविष्य में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। मायावती ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक चुनाव आयोग उपचुनावों में फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक उनकी पार्टी किसी भी उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।

मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “पहले देश में चुनाव बैलट पेपर के जरिए होते थे, लेकिन अब ईवीएम के माध्यम से भी चुनावों में गड़बड़ी की जा रही है। यह लोकतंत्र के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।” उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग करते हुए फर्जी वोट डाले जा रहे हैं, और यह केवल आम चुनावों तक सीमित नहीं है, बल्कि उपचुनावों में भी यही प्रक्रिया जारी है।

Related Posts

अपनी सरकार के पुलिसकर्मियों को UP के मंत्री की खुली धमकी, 7 पुलिस वालों के हाथ-पैर तुड़वाकर….

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सुल्तानपुर के चांदा के मदारडीह गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के पुलिसकर्मियों को खुलेआम…

UP में 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर,अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनीं

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. लखनऊ, प्रयागराज सहित अन्य जिलों के16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें कुछ अफसरों को उसी जिले में प्रमोशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *