यूपी के उन्नाव में 150 साल पुराना पुल गंगा में समा गया. अंग्रेजों के जमाने का बने पुल पर चार साल से आवागमन बंद था. गलीमत रही कि किसी तहर के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. बताया गया कि कानपुर की तरफ जाने वाले छोर पर पुल जर्जर हो चुका था. पुल का हिस्सा टूटकर गंगा नदी में समा गया.
अचानक भरभराकर गिर गया पुल
कानपुर को उन्नाव से जोड़ने वाले इस पुल को जिला प्रशासन की ओर से चार साल पहले ही बंद कर दिया गया था. इतना ही नहीं जिला प्रशासन की ओर से दीवारें तक भी बना दी गई थीं, ताकि कोई पुल और पुल के आसपास भी जा सके. पुल वाले क्षेत्र पर प्रवेश वर्जित कर दिया गया था. मंगलवार सुबह पुल का एक हिस्सा अचानक गंगा में गिर गया. वर्षों पहले इसी पुल से लोग कानपुर से उन्नाव आते-जाते थे. 
150 साल पर डबल स्टोरी पुल का हुआ था निर्माण 
बताया गया कि अंग्रेजों ने 1874 में गंगा नदी के ऊपर डबल स्टोरी पुल का निर्माण करवाया था. कानपुर और उन्नाव को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण करवाया गया था. इसे लगभग 150 साल पहले ब्रिटिश शासन के दौरान अवध एंड रूहेलखंड लिमिटेड कंपनी द्वारा बनवाया गया था. पुल के गिरने से न केवल ऐतिहासिक धरोहर का नुकसान हुआ, बल्कि स्थानीय लोगों के बीच चिंता का माहौल भी बन गया है. 





