डुप्लीकेट PAN Card को खत्म करने के लिए सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें पैन कार्ड धारकों को हाईटेक फीचर वाला नया पैन कार्ड मिलेगा. ऐसे में अब जिन लोगों के पास डुप्लीकेट पैन कार्ड है. उन्हें संभल जाना चाहिए, क्योंकि पैन 2.0 के फीचर्स की वजह से डुप्लीकेट पैन वालों को पकड़ना काफी आसान होगा.
सरकार ने साफ किया है कि PAN 2.0 के लिए किसी को अप्लाई नहीं करना पड़ेगा. सरकार खुद ब खुद लोगों तक नया पैन कार्ड पहुंचाएगी. वहीं जब तक आपको नया हाईटेक पैन कार्ड नहीं मिल जाता है, तब तक आपका पुराना पैन कार्ड वैध रहेगा. आइए जानते हैं डुप्लीकेट पैन कार्ड होने पर क्या सजा मिलती है.
डुप्लीकेट पैन पर मिलेगी ये सजा
अगर आपके पास एक से ज्यादा पैन कार्ड हैं तो आपका दूसरा पैन कार्ड डुप्लीकेट है. आप इसे सरेंडर नहीं करते हैं तो इनकम टैक्स एक्ट के 272B सेक्शन के अनुसार आपके ऊपर 10 हजार रुपए का जुर्माना लग सकता है. ऐसे में जिन लोगों के पास डुप्लीकेट पैन कार्ड है, उन्हें NSDL या UTIITSL को इसे सरेंडर कर देना चाहिए.





