कहीं प्रदूषण और ठंड न बन जाए हार्ट अटैक की वजह, इन तरीकों से करें बचाव

इन दिनों देश में मौसम तेजी से बदल रहा है, जहां एक ओर ठंड बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रदूषण के चलते लोगों का दम घुट रहा है. ठंड हो या प्रदूषण, दोनों ही दिल की सेहत के किए खराब हैं, ऐसे में बिल्कुल लापरवाही नहीं करनी चाहिए, दिल से जुड़े मिलने वाले संकेतों को समझना चाहिए. दिल की खराबी होने पर हमारा शरीर कुछ संकेत देने लगता है. दरअसल में जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है, दिल पर दबाव बढ़ता है, क्योंकि ठंड में धमनियों के सिकुड़ने से बीपी हाई हो जाता है और हृदय पर दबाव बढ़ जाता है. इसलिए सर्दियों में दिल की बीमारियों के साथ-साथ हार्ट अटैक के मामले भी बढ़ने लगते हैं.

अक्सर देखने को मिलता है कि ठंड के दिनों में लोगों की पिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है. लोग ठंड के चलते घर से कम बाहर निकलते हैं. ऐसे में ये आलस्य दिल के लिए खतरा बढ़ा देता है, इसके अलावा जो लोग सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं उनमें निमोनिया के कारण हार्ट फेल होने की संभावना भी 6 गुना अधिक बढ़ जाती है.

हालांकि ऐसा जरूरी नहीं कि सिर्फ सर्दियों में ही दिल का ख्याल रखा जाए बल्कि हर मौसम में दिल का ख्याल रखना जरूरी है. पिछले 32 सालों में कार्डियोवैस्कुलर बीमारी से होने वाली मौत के मामलों में 60 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है आपको जानकर हैरानी होगी कि हर साल 2 करोड़ लोगों की मौत सिर्फ हार्ट अटैक से होती है. इसलिए दिल को स्वस्थ रखने के लिए 6-7 घंटे की नींद लें. इसके साथ ही दिल स्वस्थ रहे इसके लिए हर दिन 30-40 मिनट योगाभ्यास जरूर करें.

Related Posts

अपनी सरकार के पुलिसकर्मियों को UP के मंत्री की खुली धमकी, 7 पुलिस वालों के हाथ-पैर तुड़वाकर….

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने सुल्तानपुर के चांदा के मदारडीह गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार के पुलिसकर्मियों को खुलेआम…

UP में 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर,अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट बनीं

उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. लखनऊ, प्रयागराज सहित अन्य जिलों के16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इनमें कुछ अफसरों को उसी जिले में प्रमोशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *