
टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी कर रही है। टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं। टीम 135 रन से पीछे है। नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप हो चुकी है। रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया। इसे उन्होंने पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेट किया।
रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने LBW किया। ऋषभ पंत (28 रन) को स्कॉट बोलैंड ने नाथन लायन के हाथों कैच कराया।
शनिवार को मेलबर्न में चल रहे मुकाबले का तीसरा दिन है और पहला सेशन जारी है। भारतीय टीम ने सुबह 164/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया। ऋषभ पंत ने 6 और रवींद्र जडेजा ने 4 रन के निजी स्कोर से खेलना शुरू किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए।
टी-ब्रेक: भारत के नाम रहा दूसरा सेशन
दिन का दूसरा सेशन भारत के नाम रहा। 24 ओवर के इस सेशन में 82 रन बने और भारतीय टीम ने विकेट नहीं गंवाया। नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर 326/7 है।
भारतीय टीम फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है। वॉशिंगटन सुंदर ने 84वां ओवर डाल रहे पैट कमिंस की 5वीं बॉल पर सिंगल लेकर टीम को फॉलोऑन मार्क तक पहुंचाया।